प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएमएफटी फंड (DMFT Fund) से पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा के गंगदा पंचायत के दोदारी गांव में बने जल मीनार से मात्र दोदारी गांव में हीं जलापूर्ती हो रही है। इस पंचायत के 13 गांवों के रहिवासियों को जलापूर्ति नहीं की जा रहीं है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
इस संबंध में गांगदा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया की जल मीनार से हमारे पंचायत में सिर्फ दोदारी गांव में हीं पेयजल आपूर्ति हो रही है। जबकि तेरह गांवों में पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे है।
ग्रामीणों ने कहा कि दोदारी के अलावे कुछ गांवों को छोड़कर तमाम गांवों में पाइप लाइन बिछाया गया है, लेकिन घर-घर पाइप का कनेक्शन या गांवों में पानी सप्लाई प्रारम्भ नहीं किया गया है।
अगर पीएचडी विभाग सरकारी प्रावधानों के अनुसार जल मीनार से पंचायत के सभी गांवों में जल्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कराती है, तो गंगदा पंचायत के तमाम गांवों के मानकी-बुंडा व बुद्धिजीवी वर्ग पीएचडी विभाग में ताला लगाएगा और अनिश्चित कालिन धरना देंगे।
स्थानीय रहिवासी राजू सांडिल ने कहा कि योजना के तहत वर्षों पहले गांव के रहिवासियों को पानी मिलना प्रारम्भ हो जाना चाहिए था। बावजूद इसके अब तक लोग पानी से पुरी तरह वंचित हैं। सांडिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें संबंधित ठेकेदार व विभागीय अधिकारी की सांठ-गांठ से भ्रष्टाचार हो रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
182 total views, 2 views today