केवल 3 दिन में खरीदी गईं 26 लाख से ज्यादा बोतलें
प्रहरी संवाददाता/बड़बील (ओड़िशा)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले (13 से 15 नवंबर के बीच) तीन दिनों में शराब की बिक्री 15 फीसदी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के लिए शराब की बिक्री बंद होने से पहले राज्य में बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री हुई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, 13 नवंबर को केवल मध्य प्रदेश में 8,67,282 लीटर भारत में बनी देशी-विदेशी सहित सभी तरह की शराब की बिक्री हुई। अन्य दो दिनों में राज्य में 9,17,823 और 8,81,550 लीटर शराब बिकी, जबकि पिछले साल 13 नवंबर को 7,42,092 लीटर, 14 नवंबर को 7,71,331 लीटर और 15 नवंबर को 7,67,273 लीटर शराब की बिक्री हुई थी।
इस संबंध में राज्य के एक आलाधिकारी ने बताया कि यहां हर साल शराब की बिक्री में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। अधिकारी ने कहा कि चुनाव पर नजर रखते हुए हम तीन महीने से शराब की बिक्री पर नजर रख रहे हैं। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, किसी दुकान से शराब की बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ती है तो विभाग सख्त कार्रवाई करती है।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरे सूबे में 15 नवंबर शाम छह बजे से अगले 48 घंटे तक शराब की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ज्ञात हो कि, राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान किया गया है।
156 total views, 1 views today