बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बकरीद त्यौहार को लेकर 5 जुलाई को हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अंचल अधिकारी रामबालक कुमार तथा संचालन थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने की।

बैठक के दौरान दोनों समुदाय से उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने एक दूसरे को सहयोग एवं सद्भाव के साथ त्योहार मनाने को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी वचनबद्धता दोहराई। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए, लेकिन दूसरे की भावना आहत न हो इसका भरपूर ख्याल रखें।

थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा कि बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ करने वाला त्यौहार है। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान विशेष सुरक्षा का ध्यान रखें।

उपद्रवी एवं शरारती तत्वों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोग त्योहार के दौरान अपनी मानसिकता पूरी तरह बदल ले। प्रशासन उनसे निबटने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैयार है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया (Social media) पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक फोटो या संदेश वायरल करने से बचे। साथ हीं आस पड़ोस के लोगों को भी बचाएं। मौके पर प्रखंड प्रमुख जेबुन निशा, चेडरा पंचायत के मुखिया निर्मल कुमार, गोविंद शर्मा, शंभू नाथ पांडेय, विशेश्वर स्वर्णकार, किशोर मंडल, राजेश सोनी, रीता दुबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *