एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के संडेबाजार बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में 23 जुलाई को छात्रों के बीच विधालय स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से दशम तक के छात्रों को चार ग्रुप ए, बी, सी तथा डी में बांटा गया था।
उक्त जानकारी देते हुए शिशु विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह ने बताया कि चार स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से तृतीय को ए, वर्ग चार से छ: तक को बी, वर्ग सप्तम व अष्टम को सी तथा नवम् व दशम को डी ग्रुप में विभक्त किया गया था। जिसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिसमें ग्रुप ए से इंदिरा कुमारी, आकिफा वाशी तथा मो. सारेक वर्ग तृतीय के क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। वही गुप बी में वर्ग छ: के रूद्र कुमार, दिव्या कुमारी तथा क्रिश कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
इसी प्रकार ग्रुप सी में आयूष साहनी वर्ग अष्टम प्रथम, वर्ग सप्तम की मोनिका कुमारी तथा अष्टम की प्रिया कुमारी द्वितीय तथा अष्टम की बुलबुल कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि गुप डी में वर्ग नवम की सोनी कुमारी प्रथम, दशम की सुहाना प्रवीन व सोनी कुमारी क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
चित्रांकन प्रतियोगिता को सफल बनाने में उक्त विद्यालय के वरीय शिक्षक नयन बनर्जी, शतीश्वर गोप, शैयद सरफराज हुसैन, शशि बाला शर्मा, उमा बर्मन, ममता सिन्हा, संजीव कुमार, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, परीक्षा प्रभारी मो. असलम व प्रधानाध्यापक आर ए सिंह सहित अन्य कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाध्यापक के अनुसार चयनितों को आगामी पन्द्रह अगस्त के मौके पर पुरस्कार दिए जाएगें।
495 total views, 1 views today