श्रमिक नेता एवं गिरजा शंकर पांडेय के 90 वर्ष पूरे होने पर सम्मान समारोह का आयोजन

अंतिम सांस तक मजदूरों की सेवा करता रहूंगा-गिरजा शंकर पांडेय

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में बीते 4 जुलाई को वयोवृद्ध श्रमिक नेता एवं बाबा गिरजा शंकर पांडेय के 90 वर्ष पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां ढोरी जीएम एमके अग्रवाल और विभिन्न श्रमिक संगठन के नेताओं ने पांडेय को पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने गिरजा शंकर पांडेय के तेजस्वी होने और दीर्घायु जीवन होने की कामना की। उपस्थित सभी लोगों ने सम्मान समारोह आयोजन करने के लिए जीएम अग्रवाल को साधुवाद दिया।

यहां जीएम अग्रवाल (GM Agrawal) ने कहा कि बेरमो कोयलांचल मे गिरजा शंकर पांडेय का कार्यकाल आदर्श के रूप में माना जाता है। उन्होंने कहा कि पांडेय जीवन पर्यंत यूनियन के माध्यम से मजदूरों और ढोरी एरिया को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांडेय निर्विवाद नेता है और सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता इनमें है।

जीएम ने कहा कि ढोरी क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में मुख्यालय द्वारा दिए गए 54 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करेंगे। ज्यादा उत्खनन स्थल की उपलब्धता का प्रयास चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि विरोधी भी गिरजा शंकर पांडेय की खूबियों, ईमानदार चरित्र और निष्काम कर्म से प्रभावित होकर इनकी प्रशंसा मुक्त कंठ से करते हैं।

इस अवसर पर श्रमिक नेता पांडेय ने कहा कि ढोरी क्षेत्र 1978 में बना है। वर्ष 1992 में कल्याणी में लोडिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए। सर्वप्रथम उन्होंने ट्रेड यूनियन की शुरुआत बर्ष 1980 से की। उन्हें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ढोरी एरिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उसी दिन से निरंतर मजदूर हितों के लिए अंतिम समय तक लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक अग्रवाल के नेतृत्व में सभी लोग ढोरी एरिया के पुराने कीर्तिमान के लिए जुट जाएं। हमारी यूनियन हमेशा से मजदूरों के साथ सुरक्षित उत्पादन एवं उत्पादकता को लेकर गंभीर रहा है।

कार्यक्रम का संचालन ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में एजीएम मेराज अहमद, एस ओ एक्स आर के सिंह, एसओसी उज्जवल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एफएम राजीव कुमार, आदि।

सर्वे ऑफिसर साहादेव मजूमदार सहित यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, भीम महतो, राजेश्वर सिंह, जवाहरलाल यादव, बैजनाथ महतो, मुरारी सिंह, गणेश मल्लाह, उत्तम सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, निमाई चंद्र मंडल, केदार, सिंह, श्रीकांत मिश्रा, परवेज अख्तर, रामदेश राम, जय नाथ मेहता आदि उपस्थित थे।

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *