अयोध्या से पधारी मानस कोकिला अनुराधा सरस्वती किया संगीतमय प्रवचन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में धर्म-संस्थान अंगवाली मैथान टुंगरी में 12 मार्च को प्रातः नवाह पारायण मानस पाठ की विधिवत शुरुआत के साथ ही नौ दिवसीय मानस महायज्ञ का छब्बीसवां आयोजन प्रारंभ हो गया है।
विश्वासडीह (गिरिडीह) से पधारे ब्यास आचार्य अनिल पाठक एवं उनके सहयोगी अमित पाठक, बलदेव शरण, सतीश मिश्रा द्वारा दोपहर तक लयबद्ध मानस पाठ कराया गया।
प्रारंभ में यज्ञ के संस्थापक रामधाम शरण उर्फ गौरबाबा के सानिध्य में समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास रजवार द्वारा ब्यास मंच पर विराजमान ब्यास सहित मंडली के सदस्यों का वरण करते हुए अंग वस्त्र भेटकर सम्मानित किया गया। ब्यास मंच के नीचे पाठक दीर्घा में बैठकर दर्जनों बालाएं पाठ को दुहरा रही थीं। कई पुरुष पाठकी भी मौजूद थे।
मौके पर समिति के पदाधिकारी पवन विश्वकर्मा, संतोष प्रसाद नायक, बैजनाथ रविदास, चंदन रविदास, सुरेश सिंह, परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। रात्रि प्रवचन के दौरान ब्यास मंडली द्वारा कई मधुर भजन प्रस्तुत किए गये, जिसे वाद्ययंत्रों की खूब झंकार दिया गया।
इस अवसर पर यूपी के अयोध्या धाम से पधारी अनुराधा सरस्वती ‘रामायनी’ द्वारा घंटो कर्णप्रिय संगीतमय प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। सती की आत्मदाह की मार्मिक कथा सुनाने के पश्चात भगवान शिव-पार्वती की विवाह का सटीक वर्णन किया। इस मौके पर शिक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व में मनोरम झांकी भी प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन संतोष नायक ने किया।
259 total views, 1 views today