ऑटो वालों पर कसता ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा

मुंबई। कुर्ला पूर्व (Kurla East) स्टेशन परिसर में ऑटो रिक्शा वालों के आतंक से परेशान यात्री अब राहत महसूस कर रहे हैं। क्योंकि सुमननगर ट्रैफिक (Suman Nagar Traffic police) पुलिस के जवानों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय खटाले के आदेश पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। हालांकि इससे पहले ऑटो रिक्शा वाले मनमाने तरीके से कहीं भी ऑटो खड़ी कर देते थे, जिसके कारण जाम लग जाता था। इससे बेस्ट यात्री एवं रेलवे यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

गौरतलब है कि कुर्ला पूर्व के बेस्ट बस डिपो से कुल 19 रूटों की बसें चलती हैं, इसके अलावा सेंट्रल और हार्बर रेलवे का मुख्य स्टेशन भी कुर्ला ही है। बताया जाता है कि यहां से प्रति दिन लाखों यात्रियों का आवागमन होता है। इसके अलावा कुर्ला पूर्व से पश्चिम आने जाने का रास्ता और मुख्य बाजार भी यहीं होने के कारण खासी भीड़ होती है। वहीं ऑटो रिक्शा वालों की मनमानियों के कारण कुर्ला पूर्व का स्टेशन परिसर पूरी तरह से जाम रहने लगा था।

मौजूदा बारिश के कारण कुर्ला से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये हर किसी को जल्दीबाजी रहती है। ऐसे में ऑटो रिक्शा वालों की मनमानियों को कारण यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को चलने फिरने में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसे देखते हुए सुमननगर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय खटाले ने अपने जवानों को सख्त आदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें।

इतना ही नहीं उन्होंने कुर्ला पूर्व स्टेशन परिसर में विशेष रूप से अंकुश बोराडे नामक हवलदार को तैनात किया है। ताकि बरसात के मौसम में मुंबईकरों को परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने मनपा को पत्र दिया है कि रोड के किनारे अव्यवस्थित तरीके से बैठने वाले फेरीवालों पर शीघ्र कार्रवाई करे ताकि यात्रियों को यातायात समस्याओं से निजात दिलाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि कुर्ला पूर्व के एस जी बर्वे मार्ग का विस्तारीकरण नहीं होने व बड़ा रोड डिवाईडर लगने के कारण इस रास्ते पर अधिकांश समय जाम ही रहता है। क्योंकि एक तरफ सब्जी भाजी वाले (फेरीवाले) तो दूसरी तरफ लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों से भरे वाहनों के कारण सुबह और शाम के समय यह मार्ग जाम ही रहता है।

इसके अलावा स्कूल आने -जाने के समय भी यह मार्ग जाम रहने लगा है। इससे न केवल यात्रियों को बल्कि स्कूली छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर चलना फिरना दुश्वार हो गया है। ऐसे में अगर बारिश हो गई तो परेशानियां और भी बढ़ जाती है। बता दें कि कुर्ला पूर्व नेहरूनगर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन स्कूल हैं। ट्रैफिक जाम के कारण देर होने पर स्कूली बच्चों को स्कूलों में इंट्री नहीं मिलती।

 515 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *