जल्द ही अवैध ओवर हेड केबल कनेक्शन कटेंगे

मुश्ताक खान/ मुंबई। किसी बड़े हादसे के इंतजार में मध्य रेलवे ने ट्रांबे यार्ड में लगे अवैध ओवर हेड केबल कनेक्शन (Illegal overhead cable connection) को छोड़ दिया है। वाशीनाका (Vashinaka) में स्थित इस यार्ड के ऊपर से कहीं केबल कनेक्शन है तो कहीं इंटरनेट का वायर अवैध रूप से निजी ऑपरेटरों ने लगा रखा है। इस मुद्दे पर मध्य रेलवे के एडीआरएम एच जी तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया की अवैध रूप से लगे सभी केबलों को जल्द से जल्द काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा इससे पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में निजी केबल टीवी व इंटरनेट ऑपरेटरों ने अपने फायदे के लिए रेलवे सहित सरकारी नियमों को ताक पर रखकर जहां तहां कनेक्शन कर रखा है। कुछ ऐसा ही नजारा वाशीनाका में भी देखा जा रहा है। यहां मध्य रेलवे के ट्रांबे यार्ड (Trombay Yard) से होते हुए माहुल (Mahul), वाशीगांव (Vashinaka), जीजामाता नगर (Jijamata Nagar), एचपी कॉलोनी (HP colony) पूर्व व अन्य सोसायटी में केबल व इंटरनेट वालों ने ओवर हेड वायर का जाल बिछा रखा है।

स्थानीय नागरीकों के अनुसार हर क्षेत्र में दो तीन केबल टीवी ऑपरेटर (Cable TV Operat0r) व इंटरनेट ऑपरेटरों (Internet Operators) द्वारा अपना कनेक्शन बढ़ाने की होड़ लगी है। इस होड में ऑपरेटरों ने नियमो को ताक पर रखकर रेलवे लाईनों के ऊपर आवर हेड कनेक्शन कर रखा है। इसके अलावा मोनो रेल के खंभों को भी इस्तेमाल किया है। इस मुद्दे पर मध्य रेलवे के एडीआरएम एच जी तिवारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की इससे पहले भी कई बार शहर व उपनगरीय रेलवे लाईनों के ओवर हेड तारों को काटा गया है। उन्होंने कहा की अवैध रूप तरीके से टीवी केबल व इंटरनेट के तारों को जल्द ही काटा जाएगी।

गौरतलब है की कुर्ला से बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) जाने वाली वर्मा सेल रेलवे लाइन के ऊपर कई स्थानों पर ओवर हेड केबल टीवी व इंटरनेट कनेक्शन किया गया है। जो की खतरे की घंटी है। बताया जाता है कि गत मंगलवार को वाशीनाका स्थित बीपीसीएल में फिर से आग लगी थी। इससे पहले भी बीपीसीएल में अगजनी की घटना घट चुकी है। इसे देखते हुए मध्य रेलवे ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इनमें ओवर हेड वायर और रेल पटरियों के किनारे अवैध रूप से बनी झोपड़पट्टियां हैं।

 377 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *