एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में पुसा प्रखंड के ठहरा पंचायत भवन (Panchayat bhavan) पर राशन किरासन व विकास मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा पंचायत कमिटी के बैनर तले 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू की गई।
उक्त अनिश्चितकालीन अनशन में मुख्य मांगों में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में सुधार, बॄद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नए राशन कार्ड बनाने, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने, पीएम आवास, जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, एलपीसी, दाखिल खारिज, जमाबंदी अलग करने, रसीद अप टू डेट करने में हेराफेरी पर रोक लगाने की गारंटी की जाय।
यहां बताया गया कि ठहरा पंचायत में माह अक्टूबर का आधा,अप्रैल,नवंबर,दिसंबर 2020 का पूरा राशन जन वितरण प्रणाली के विक्रेता डीलर के द्वारा नहीं दिया गया। वही छलावा देकर कार्डधारी सदस्यों से गलत ढंग से पॉस मशीन में अंगूठा का निशान लिया गया। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी डीलर व पदाधिकारियों पर कार्यवाही की जाए तथा उपभोक्ता को बकाया राशन दिया जाए। ठहरा पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य द्वारा किए गए सत्र 2016-2021वर्ॺ के विकास व मनरेगा योजना में धांधली की जांच कराते हुए मस्टर रौल व आय व्यय को सार्वजनिक किया जाए।
ठहरा पंचायत के दलित टोले में वार्ड नंबर 01,02,05,07,08,10 सहित तमाम वार्डो में पहुंच पथ व जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
ठहरा पंचायत वार्ड नंबर 13 में सड़क के जमीन पर बिना अनुमति के समरसेबुल बोरिंग गाड़ने व टंकी का शेड बनाने तथा पाकड़ के हरा पेड़ के ऊपरी भाग को काटकर मुखिया के द्वारा घर ले जाने की उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोॺी मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज किया जाए तथा सात निश्चय योजना से वार्ड नंबर 12 और 13 के सीमा पर सड़क से श्याम कुमार व रामातार ठाकुर के घर होते हुए पीसीसी ढलाई करते हुए मुख्य सड़क से मिलाया जाए। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र को व्यवस्थित किया जाए तथा कन्या विवाह शौचालय, कबीर अंत्याेष्टि योजना का प्रोत्साहन राशि दिया जाय व तमाम वार्डो में सामूहिक शौचालय एवं सोख्ता का निर्माण कराया जाय समेत कई अन्य मांग शामिल हैं ।मौके पर कॉमरेड दीप नारायण राय को कॉमरेड राम नरेश चौधरी ने माला पहना कर विधिवत अनशन की शुरुआत कराया। अनशन शुरुआत के बाद इनौस प्रखंड सचिव दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभा को इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, दिनेश राय, रामाधार महतो, शिवजी राय, रामनंदन राम, राम कुमार पोद्दार, मुकेश कुमार दास, नसीमा खातून, कृष्ण कुमार, सुनीता देवी, मनीता देवी, रवीना खातून, उमेश ठाकुर, रवि रंजन, सिंघेश्वर दास, देवेंद्र महतो, राम कुमार ठाकुर, लखविंदर राम, विवेक कुमार ठाकुर, रंजन कुमार ठाकुर, सुरेंद्र दास आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मांग पूरा नहीं किया जाता है तब तक अनशन जारी रहेगा।
269 total views, 2 views today