अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं मंत्री, विधायक व अधिकारी-शिक्षा मंत्री
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षको और बच्चों के साथ बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित मेघदूत सिनेमा हॉल में मैडम गीता रानी पिक्चर को देखा। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य सहित सिनेमा प्रबंधक व् मंत्री समर्थक उपस्थित थे।
सिनेमा चालू होने के पूर्व शिक्षा मंत्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था उस दिन पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी, जब राज्य के मंत्री, विधायक व अधिकारी अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाएंगे।
उन्होंने राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने को लिए प्रस्ताव मांगा और वादा किया कि वे राज्य (State) में बेहतर शिक्षा व्यवस्था कायम करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों (Government schools) की व्यवस्था दुरुस्त होगी। हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान निकाला। इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय बेरमो के छात्राओं ने बैंड बाजा बजा कर मंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने में बेरमो प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चाडंक, मारवाड़ी भाया के अध्यक्ष छितरमल बंसल, मेघदूत सिनेमा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, राजेश राठी, प्रसादी महतो, शंभू यादव, सुशांत राईका आदि का सराहनीय योगदान रहा।
1,209 total views, 1 views today