एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के अधिकतर वार्ड में कचरे के अंबार की बदबू से राहगीर परेशान हैं। हालांकि नगर परिषद के अधिकारी व करिंदे नियमित रूप से सफाई कराने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कचरे का ढेर स्वच्छता की हकीकत स्वयं बयां कर रहे है।
नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई कर कूड़ा उठाते हैं, लेकिन गली-मुहल्लों व कॉलोनियों की सफाई की ओर उनका ध्यान नहीं है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद फुसरो में साफ-सफाई के लिए 96 कर्मचारी कार्यरत हैं। साथ ही 21 चालक व कार्यालय कर्मचारी तैनात हैं।
15 ट्रिपर, दो ई-रिक्शा से सूखे व गीले कचरे का उठाव किया जाता है। कचरे के निस्तारण के लिए गोल पहाड़ी व मकोली स्थित पंखाघर के समीप डंपिग जोन बनाया गया है।
इसके बाद भी शहर के बिचोबीच फुसरो ओवर ब्रिज के सामने कचरे का ढेर लगा हुआ है। गौमाता इसी कचरे को खा रही है। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि एक सप्ताह से यहां से कचरे का उठाव नहीं किया गया है। नगर परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय शिफ्ट करने में व्यस्त है।
265 total views, 1 views today