प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petewar block) के हद में आदिवासी टोला, पतकी पंचायत में 21 मार्च को गोमियां के पूर्व विधायक (MLA) बबीता देवी पहुंची। पूर्व विधायक ने वहां के बाहा पूजा उर्फ सरहुल में शामिल होकर सभी मुहल्ले वासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बबीता ने कहा कि आदिवासी समूह आज भी अपने पूर्वजों की विरासत, पुरानी संस्कृति को संजोकर रखे हुए हैं। मौके पर पूर्व विधायक बबीता आदिवासी बालाओ के साथ बाहा पूजा में जमकर थिरकी।
इनके साथ बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश महतो, ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, श्रीप्रकाश महतो सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today