एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप के कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में 15 मार्च को समारोह आयोजित कर कक्षा 10वीं की छात्राओं काे विदाई दी गई। समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने कहा कि ईमानदारी, समय का पालन, परिश्रम व अनुशासन में रहकर हर परीक्षा में सफलता पा सकते हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।
तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। प्राचार्या इंद्रावती मिश्रा सहित शिक्षकों ने छात्राओ को कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी तथा छात्राओं को अपने अभिभावकों, गुरुजनों, विद्यालय की आशाओं पर खरा उतरने की सीख दी।
संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह ने छात्राओं को एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में इसे विदाई ना मानते हुए बल्कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक सम्मान समारोह कहा।
विद्यालय की 10वीं की छात्राओं में रितिका, संजना एवं प्रियंका आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर गुरुजनों का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने की प्रेरणा दी एवं मेहनत परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति तक निरंतर प्रयासरत रहने को कहा। विद्यालय समिति सदस्य दीपा कुमारी ने भी बच्चों को प्रेरित किया।
शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने भी बच्चों को कविताओं के माध्यम से प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन बहन पायल कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन पुष्पा सिन्हा ने किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा विद्यालय के समिति सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, आचार्य कुमार गौरव, अनिल चंद्र झा, प्रदीप कुमार महतो, राजेंद्र पांडेय, शिवपूजन कुमार, आचार्या शैलबाला कुमारी, संजू ठाकुर, एकता मेहता, अनूपमा झा, विभा सिंह, इंदू सिंन्हा, वीणा मेहता आदि शामिल थे।
228 total views, 2 views today