इंतजामों को लेकर डीएम ने वरीय पदाधिकारियों दिये निर्देश
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसे लेकर वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने 5 नवंबर को विभिन्न छठ घाटो का निरिक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में डीएम सिंह (DM Singh) ने स्पष्ट तौर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सात नवम्बर तक घाट और सड़क पर निर्देशित कार्यों को पूरा कर लें।
मालूम हो कि नदी में पर्व के दौरान आमजन और छठ अनुष्ठान करने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर हर साल जिला प्रशासन (District Administration) के निर्देश पर प्रकाश और सुरक्षा का इंतजाम होता आया है। इस बार भी प्रशासनिक तंत्र इसे लेकर काफी सजग है।
पर्व के अवसर पर बैरिकेडिंग, वॉच टावर, चेंज रूम आदि की व्यवस्था की जाती है, ताकि किसी को कोई असुविधा नहीं हो तथा सुरक्षा इंतजामों मे कोई कोर कसर नहीं रहे।
छठ घाटो के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा और वरीय पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद थे।
199 total views, 1 views today