जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मोनिटरिंग कमेटी एवं समग्र शिक्षा अभियान की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने 12 मार्च को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मोनिटरिंग कमेटी (एमडीएम) एवं समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी रवि शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

बैठक में डीडीसी ने विद्यालयों में मध्याह्न भोजना (एमडीएम) संचालन की जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से जानकारी ली। इस क्रम में पाया कि कई प्रखंडों द्वारा खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि 13 मार्च को भी सभी गोदाम खुले रहेंगे। विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करते हुए 13 मार्च की शाम तक शत प्रतिशत विद्यालयों में चावल का उठाव करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीडीसी ने सभी बीईईओ/बीपीओ को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में एमडीएम बंद नहीं हो। इसका नियमित मानीटरिंग करेंगे, किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर प्राथमिकता के तहत त्वरित निष्पादन करेंगे।

बैठक में एमडीएम कोषांग के लिए कंप्यूटर/लैपटाप, प्रिंटर एवं यूपीएस आदि जेम (जीईएम) पोर्टल से क्रय करने पर डीडीसी ने सहमति प्रदान की। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान के तहत समीक्षा क्रम में वित्तीय वर्ष 21-22 में उपलब्ध राशि विद्यालयों द्वारा कम खर्च किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने खराब प्रदर्शन वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछने का जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही, वैसे प्रधानाध्यापक जिन्होंने काफी कम राशि खर्च की है, उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्होंने राशि खर्च के प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने को कहा।

समीक्षा के क्रम में आगामी 24 से 30 मार्च तक सभी विद्यालयों में स्वच्छ विद्यालय अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करते हुए उनका यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड निर्गत करने को कहा।

इस कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों के दो कलस्टरों में दिव्यांग शिविर का आयोजन होगा। इसमें ऐसे बच्चों को शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए यूडीआइडी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

इस बाबत बीईईओ/बीपीओ को विशेष दिशा निर्देश दिया।
डीडीसी ने समीक्षा क्रम में कोरना काल में जिन शिक्षकों का प्रतिनियोजन अन्यत्र विभाग/कार्यालय में हुआ है। उनका प्रतिनियोजन रद्द करते हुए संबंधित विद्यालयों में आगामी 14 मार्च को योगदान करने के लिए पत्र जारी करने को जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया।

उन्होंने क्रमवार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना 2022, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना 21-22, पोशाक/किताब, कॉपी योजना 21-22, स्टूडेंट डाटाबेस मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम, आइसीटी, विद्यालयों में पोषण वाटिका निर्माण आदि को लेकर चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंडों के बीईईओ, एडीपीओ ज्योती खलको, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एपीओ विनोद कुमार, सभी प्रखंडों के बीपीओ, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 441 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *