अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य आज
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में शुरू हुए चार दिवसीय चैती छठ महापर्व के दूसरे दिन 26 मार्च को खरना की विधि संपन्न हुई। इस अवसर पर जगह जगह छठी मईया के भक्तों ने याचना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया।
चैती छठ महापर्व को लेकर कार्तिक छठ से संख्या में कमी भले हो, लेकिन रहिवासियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। खरना के अवसर पर संध्या बेला में छठ व्रतियों ने अपने आसपास के जल स्रोतों में स्नान किया और पूरी शुद्धता और परंपरा के अनुसार खरना का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित करते हुए उसे खुद भी ग्रहण किया।
इसके बाद खीर भोजन की परंपरा संपन्न हुई। अब 27 मार्च की संध्या बेला में पहला अर्ध्य और 28 मार्च को अहले सुबह भगवान भास्कर को दूसरा अर्ध्य के साथ यह चैती छठ महापर्व संपन्न होगा।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न घाटों में रहिवासियों की भीड़ छठ पूजा को लेकर उमड़ती है। बेरमो कोयलांचल मे आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। चारो ओर छठ के गीतों से गूंजने लगे है। छठ व्रती के घरों में छठ गीत बजने लगे है। छठ को लेकर छठ घाट में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।
182 total views, 1 views today