प्रीपेड मीटर पर रोक को लेकर समिति ने सीएम व् ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

विभाग उपभोक्ता को गुमराह करने वाला प्रेस रिलीज जारी करने के बजाय बाकी ढ़ाई दर्जन मीटर का डेमो पूरा करे-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विभिन्न कंपनीयों का तीन दर्जन मीटर डेमो के पहले चरण में ही जब मीटर तेज चलते पाया गया तो विभागीय अधिकारी कभी इतना तेज चलेगा ही।

कभी वाट्स के बजाय एंपियर, कभी डबल अर्थींग, अधिभार, मीटर डिटेक्टिव, जंपिंग, उल्टा कनेक्शन आदि का बनाकर सैकड़ों लोगों के सामने पुनः डेमो करना तय किया।

बाबजूद इसके बाकी का डेमो पूरा करने के बजाय विभागीय अधिकारी द्वारा प्रेस रिलीज (Press Release) जारी कर मीटर को पूर्णतया ठीक होना बताया जाना तयशुदा वार्ता एवं मीटर डेमो समझौता तोड़ने वाला कदम है। संघर्ष समिति एवं भाकपा माले ऐसे विभागीय एकतरफा घोषणा का विरोध करती है और मांग नहीं माने जाने पर सर्वदलीय आंदोलन तेज करने की घोषणा करती है।

इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 30 नवंबर को समिति के संयोजक सह माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर तेज चलने समेत अन्य त्रुटियों वाला प्रीपेड मीटर की उच्च स्तरीय टेक्निकल टीम से जांच कराकर मीटर पर रोक लगाने की मांग की है।

 173 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *