एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। दिल्ली (Delhi) किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन (Grande Alliance) के घटक दलों राजद, माले कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 30 जनवरी को मानवश्रृंखला को सफल बनाने को लेकर 27 जनवरी को ताजपुर के फतेहपुर में पदयात्रा निकाला गया। इस अवसर पर अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर नारे लगाते हुए कार्यकर्ता संपूर्ण पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान चौक- चौराहे पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया।
माले नेता मनोज सिंह संपूर्ण पदयात्रा के दौरान डिगडिगिया बजाकर लोगों को आकर्षित करते रहे। राजद के प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटूबाबू, लालबहादुर पंडित, पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, सोनिया देवी, अनीता देवी, लक्ष्मण सिंह, लाला सिंह, वीरचंद्र सिंह आदि ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान फतेहपुर चौक एनएच-28 पर मानवश्रृंखला बनाने का रिहर्सल भी किया गया। मौके पर नेताओं ने कहा कि आगामी 30 जनवरी को हजारों की संख्या में ताजपुर बाजार के राजधानी चौक पर मानवश्रृंखला बनाकर दिल्ली किसान आंदोलन का समर्थन किया जाएगा।
236 total views, 1 views today