बगंला चौकीदार को 33 महीने से नहीं मिला वेतन
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बगंला चौकीदार को 33 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण चौकीदार सहित उसका पुरा परिवार भुखमरी के कगार पर है। अब तो उसे खाने को लाले पड़ गये है।
बोकारो जिला के हद में वन विभाग कार्यालय गोमियां में बंगला चौकीदार के रूप में कार्यरत पीड़ित सूर्य देव यादव ने बताया कि वह वर्ष 1983 से वन विभाग के विभिन्न प्रमंडल के विभिन्न वन प्रक्षेत्र में कार्य करते रहे हैं। वर्तमान समय में गोमियां वन विभाग के बंगला में चौकीदार के रूप में स्थापित हैं।
उन्होंने बताया कि बीते अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक उनका वेतन भुगतान बकाया है। इस दौरान वैश्विक महामारी लॉकडाउन में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। वेतन ना मिलने से आज उन्हें और उनके परिवार को खाने के लाले पड़ गया है। यादव ने बताया कि वेतन के संबंध में कई जगह पत्राचार भी किए लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला।
वरीय पदाधिकारियों से भी गुहार लगाई कि उन्हें चौकीदार मद से उनका बकाया भुगतान कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग में उनके सारे पेपर को दबा दिये जाते है। जिस कारण आज उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पूर्व में उनका भुगतान जो रुका हुआ है वह उनके कार्यकाल से पहले का है। उनके कार्यकाल में उनका जो भी भुगतान है उसे लेने से मना कर रहे हैं।
इस संबंध में तत्कालीन गोमियां वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान 1 वर्ष का भुगतान सूरज देव यादव का आया था, किंतु उन्होंने लेने से मना कर दिया। उसके बाद उनका पैसा आना रुक गया। इस संबंध में उन्होंने बोकारो में वरीय पदाधिकारियों से भी बात की थी।
256 total views, 1 views today