एस.पी.सक्सेना/रामगढ़(झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramagadh district) के हद में पटेल नगर भुरकंडा में 5 अप्रैल को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (Labour union) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा सीएमयू के केंद्रीय सचिव ने एक्वेरियम का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर संगठन से जुड़े पदाधिकारी व स्थानीय रहिवासी उपस्थ उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिला के हद में प्राचीन हनुमान मंदीर पटेल नगर, भुरकुंडा में फ्रेड़स एक्वेरियम का उद्वघाटन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामेंश्वर सिंह फौजी एवं उदय कुमार सिंह, केन्द्रीय सचिव सीएमयू द्वारा किया गया। एक्वेरियम के संचालक किशन सिंह ने बताया कि इस एक्वेरियम में देशी-विदेशी हरेक किस्म की मछली, गृहशोभा हेतू मछली घर एवं उससे संबंधित तमाम जरुरी की वस्तुएँ उचित मुल्य पर उपलब्ध कराई जायेगी। उद्घाटन समारोह में आरसीएमएस के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बरका/सयाल क्षेत्रिय अध्यक्ष सुरज सिंह, उपाध्यक्ष संजय भारती, स्वांग कोलियरी शाखा अध्यक्ष पंकज पांडेय, हरिशंकऱ पांडेय, बिकेश कुमार, शाकीर, हरिहर दुबे, अशोक गुप्ता, सुरेश पासवान सहीत दर्जनों गणमान्य एवं रहिवासी उपस्थित थे।
375 total views, 1 views today