एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षा परिणाम 25 मार्च को घोषित किया गया। इस अवसर पर यहां आनंद मेला का आयोजन भी किया गया। जिसमें बाल एवं किशोर वर्ग की बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान बना कर मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अभिभावक एवं आए अतिथियों के बीच इस प्रकार का मेला चर्चा का विषय बना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिलन सिंह, विशिष्ठ अतिथि शिखा बनर्जी, विद्यालय की अध्यक्षा ज्ञांति देवी, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय, स्थानीय विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य राम नरेश द्विवेदी, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विद्यालय के वरिष्ठ आचार्या इंदिरा सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का परिचय एवं सम्मान पुष्प गुच्छ तथा उत्सर्ग पुस्तिका देकर किया गया। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी साधन चंद्र धर ने प्रत्येक कक्षा के खंड सह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों की सूची बहुत मेहनत के साथ तैयार कर प्रस्तुत किया गया। जिनके नामों की घोषणा प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने की।
जानकारी के अनुसार कक्षा अरुण से कक्षा नवम के ऐसे भैया-बहन जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें प्रगति प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ऐसे भैया-बहनों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने 3,4, एवं 5 विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी भैया-बहनों को सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का दिन इस विद्यालय के भैया-बहनों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज उनके वर्ष भर के परिश्रम का परिणाम प्राप्त हुआ है। अपनी-अपनी कक्षा में उत्तम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को उन्होंने साधुवाद दी। साथ ही ऐसे भैया-बहन जो साधारण ढंग से उत्तीर्ण हुए, उन्हें भी प्रेरणा लेने की सलाह दी। अध्यक्षा ज्ञांति देवी ने भैया बहनों के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामना दी।
अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवशाली है, जहां इतनी बड़ी संख्या में अभिभावक बंधु-भगिनी परीक्षा परिणाम हेतु अपने-अपने पाल्य के साथ उपस्थित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में उत्तम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही यह अवसर प्रेरणा लेने का भी है। सचिव अमित कुमार सिंह ने कहा की आप सब भैया बहन जब वर्ष भर परिश्रम करते हैं, तो आपका परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्तम होता है। आगे भी मेहनत करते रहें और प्रयास करें कि उत्तम नहीं सर्वोत्तम प्राप्त हो।
मंच संचालन एवं अतिथि परिचय विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या इंदिरा सिंह ने किया। परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के बाद आए हुए अभिभावक, बंधु भगिनी सह भैया बहन आनंद मेले में लगे स्टॉल में पकवान के साथ आनंद लेते नजर आए। भैया बहनों में अलग जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था।
इस आनंद मेले को सफल बनाने में विद्यालय की कन्या भारती प्रमुख आचार्या रंजू झा, सविता सिंह, इंदिरा सिंह, निभा सिंह, श्रेया बरनवाल, पिंकी कुमारी, मिशा कुमारी आदि का प्रमुख योगदान रहा।साथ ही विद्यालय की बहनों ने बहुत ही अधिक मेहनत किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारी वंधु-भगिनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today