परफेक्ट वीमेन मैगजीन के गुरुभाई ठक्कर, डॉक्टर खुशी गुरुभाई और डॉक्टर गीत ठक्कर ने रौशनी वालिया, नावेद जाफरी, स्वीटी वालिया, आरती नागपाल, प्रिया वलेचा को अंधेरी के कंट्री क्लब में आमंत्रित किया परफेक्ट मिस 2018 का क्राउन और परफेक्ट अचीवर्स अवार्ड की ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए। इस इवेंट में पूरे इंडिया से 9 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया।
डॉक्टर खुशी ठक्कर ने कहा की हम ये पेजेंट और अवार्ड महिलाओं को उनकी पहचान सके इसके लिए करते हैं। इस पेजेंट और अवार्ड में लैक्मे अकादमी, हाइफ़ा लिबास, एम कैफीन और डर्मा वियर पार्टनर हैं जो 30 दिसंबर को होगा। इस प्रेस कांफेरेंस में गीता श्रीधर, आर जे दिलीप, पारुल भटनागर, सलमान शेख और डॉक्टर रेखा ने अपने अनुभव व्यक्त किये। इस अवार्ड में कई केटेगरी में अवार्ड दिया जायेगा।
399 total views, 1 views today