रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसुदी गांव मे सोलर, आम बागवानी, पीजी किसानों को प्रदान संस्था जैनमोड़ एवं ग्रामीण हरित क्रांति महिला फार्मर प्रोडूसर कंपनी द्वारा 26 दिसंबर को आम आम बागवानी लाभुक एवं किसानों को जमीन के भू-भाग मे तकनिकी विधि के तरबूज लगाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण में किसानों को बीज उपचार, जमीन का चयन, देख- रेख, दवा का छिड़काव एवं बाजार के सुविधा के लिए एफपीसी के साथ मिलकर व्यपार को प्रोत्साहन दिया गया। सब को लेकर एवं साथ ही अन्य नगदी फसल लगाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से किसान दीदी एवं प्रदान से रौनक़, भूमि गुप्ता, मास्टर ट्रेनर राजकुमार, प्रकाश कुमार, साधुचरण महतो, विभा कुमारी, कुमुद बाला, पूनम देवी, रेखा देवी, अशोक महतो आदि उपस्थित थे।
123 total views, 2 views today