रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में दुर्गापुर पंचायत के कुरर्कों मैदान में 14 सितंबर को जेबीकेएसएस कसमर प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित विराट करम आंखड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया। अध्यक्षता दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार महतो ने की।
उक्त आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया गया कि कसमार प्रखंड के 15 पंचायत से एवं जरिडीह तथा पेटरवार प्रखंड से आए करम आंखड़ा दल के युवतियों, युवकों, देवी तुल्य माताएं, बहनें, भाइयों को व्यवस्थित बैठाने एवं अनुशासित ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वॉलिंटियर का चयन किया गया। बैठक में 15 पंचायत से 25-25 की संख्या में वॉलिंटियर का चयन किया गया।
उक्त बैठक में हस्ताक्षरित झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भुवनेश्वर महतो, सुखदेव राम, अनिल कुमार, सुबोध कुमार आर्य, रविंद्र महतो, सृष्टिधर, बृजेश कुमार, योगेश्वर, बलदेव, गया राम, धनेश्वर, पिंटू कुमार महतो, रोहित कुमार, ताराचंद, गौरी शंकर, नंद किशोर, आंसूधन, मुकेश कुमार, मंटू कुमार, योगेंद्र कुमार, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today