रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वें मन की बात का प्रसारण 30 अप्रैल को कसमार प्रखंड के हद में ग्राम दांतु में किया गया।
इस अवसर पर दांतु के बूथ संख्या 265, 266 तथा 267 पर सुना गया, जिसमे मुख्य रूप से भाजपा के वरीय नेता लक्ष्मण कुमार नायक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुरलीधर नायक, महेंद्र सिंह, पंसस नगेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य संजय दसौंधी, नरेश नायक, भुनेश्वर रविदास, संजय महतो, अजीत दास, कुणाल किशोर, अक्षय दसौंधी, आदि।
गंगा सागर, ज्योति प्रसाद नायक, हिरू नायक, भीष्म नायक, कामदेव सिंह, हुलास नायक, कौशल्या देवी, रेखा देवी, बबिता देवी, ममता देवी, रीना देवी, अजीत नायक, मणिलाल नायक, पंकज नायक, शंकर नायक सहित दर्जनों रहिवासी उपाथित थे।
170 total views, 1 views today