प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में पचम्बा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित चानक में 10 मार्च को एक युवक ने छलांग लगा दी, जिससे वह डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक भण्डारीडीह के 28 नंबर का रहने वाला जितेंद्र पासवान है। युवक की डूबने की ख़बर सुनकर चानक के पास काफी संख्या में स्थानीय रहिवासियों की भीड़ जुट गई। स्थानीय रहिवासी रस्सी और झग्गड़ के जरिए युवक को खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाचार प्रेषण तक युवक का कोई पता नही चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शीयों द्वारा बताया गया कि जितेंद्र खुद ही कपड़े उतारकर अचानक चानक में छलांग लगा दिया। दूर खड़ा मवेशी चरा रहा युवक जब तक चानक तक पहुंचा तबतक जितेन्द्र डूब चुका था। जिसके बाद उसने हो हल्ला किया। शोर सुनकर काफी संख्या में आसपास के रहिवासी जुटे। वहीं घटना की सूचना पचम्बा थाना को भी दी गई।
घटना की सूचना पर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह घटना स्थल पर पहुँचकर चानक में डूबे व्यक्ति को निकलवाने के प्रयास में जुट गए। ख़बर मिलते ही जितेन्द्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जीतेन्द्र के डूबने की ख़बर सुन परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
243 total views, 2 views today