एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो रव गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर कथारा चार नंबर मंदिर प्रांगण में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली मंगलवार 7 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। यहां पूजा समिति सदस्यों के अलावा गायत्री परिवार सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष रहिवासी शामिल हुए।
इस अवसर पर कथारा चार नंबर बजरंग बली प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर महावीर बजरंगी की पूजा अर्चना की। वही श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ राम चरित मानस का सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ के बाद यहां बड़े पैमाने पर सैकड़ों दीप जलाकर बजरंगबली की आरती वंदना की गई।
उक्त अवसर पर यहां श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा 51 किलो लड्डू चढ़ावा चढ़ाया गया। साथ ही 51 नारियल से बजरंग बली का पूजन किया गया। यहां श्रद्धा भक्ति के वातावरण में तमाम श्रद्धालु भजन गाते देखे गये।
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह, यज्ञ कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, तापेश्वर चौहान, वेदब्यास चौबे, देवेंद्र यादव, विजय यादव, पंसस चंद्रदेव यादव, अनंत देव प्रसाद, कमलकांत सिंह, हेमन्त कुमार, देवाशीष आस, संतोष पांडेय, मथुरा सिंह यादव, दयाल यादव, सुजीत मिश्रा, राजीव पांडेय, आदि।
वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, समाजसेवी भीमलाल यादव, खिरू यादव, सीताराम बर्णवाल, रंजीत सिंह, सोनू यादव, सोनू मिश्रा, कपिल यादव, भरत प्रसाद मेहता, विजय यादव, बिंदु चंद हेंब्रम, अमन आकाश, शशि कुमार, बिक्रम कुमार, गायत्री परिवार की ओर से पंचदेव प्रसाद यादव, जय प्रकाश विश्वकर्मा, हनुमान दयाल सिंह, आदि।
संतोष विश्वकर्मा, पुष्पा देवी, रीना सिन्हा, सुनीता देवी, रेखा वर्णवाल, फुलवा देवी, सुमित्रा देवी, रंजीत सिंह, सोनू यादव, अमन आकाश, कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, अश्वनी पांडेय उर्फ सोनू, रवि पांडेय आदि उपस्थित थे। समापन से पूर्व यज्ञ समिति द्वारा उपस्थित मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया।
193 total views, 2 views today