प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पितृपक्ष के अवसर पर गौशाला में पूर्वजों को तर्पण और गऊ-सेवा प्रदान करने का अपना एक महत्व माना गया है। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित श्रीराधेश्याम गौशाला में इस दौरान बीते 11 सितंबर से 25 सितंबर अंतिम दिन तक तीन दर्जन से अधिक रहिवासियों द्वारा पूर्वजों की याद में गौसेवा की निर्धारित राशि प्रदान की गई।
इस दौरान सेवाकर्ताओं ने गौशाला परिसर में गौ माता, बछिया, बछड़े आदि को खूब लाड-प्यार व श्रद्धा भाव से अपने हांथो से उन्हे खिलाने का काम किया गया। डॉ रवींद्र सिंह सहित अन्य पूर्वजों को डॉ उषा सिंह, गोमो की शारदा देवी, फुसरो के राहुल गोयल, मुरारी लाल, संजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, आयुष अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, आदि।
डुंगरसी दास अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, ललित अग्रवाल (गौशाला अध्यक्ष), भंवरलाल गोयल, नेमीचंद गोयल, मनोज, नवल, दिनेश, अजीत, मंटू कुमार मीत्तल, मनीष, गणेश, नरेश राहुल, विवान, आदित्य, आनंद अग्रवाल, अरविंद, अक्षत, रौकी अग्रवाल (कुल्टी वाले), सतनारायण गोयल, आयुष अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, बंटी, सूरज, अंकित, सुशील पोडीवाल सहित कई अनाम भक्तजनों ने गौ-सेवा की।
इस नेक कार्य के लिए गौशाला की संस्थापिका डॉ रवींद्र उषा सिंह, संचालन समिति अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव गौरीनाथ कपरदार, उपाध्यक्ष हिमाचल मिश्रा, कोषाध्यक्ष नेमीचंद गोयल सहित गौशाला परिवार ने सेवा प्रदान करने वालों के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है।
181 total views, 2 views today