एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अग्रोहा धाम से पूरे भारतवर्ष में भ्रमण करते हुए झारखंड भ्रमण के क्रम में बोकारो जिला के हद में फुसरों की पावन धरती पर अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का आशीर्वाद रथ का आगमन 20 सितंबर को हुआ।
फुसरों की पावन धरती पर अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी का आशीर्वाद रथ यात्रा जो अग्रोहा धाम से चलकर भारत भ्रमण के लिए निकली हुई है। इसी क्रम में झारखंड के सभी जिलों का भ्रमण करते हुए फुसरो में आगमन हुआ है।
इस रथ को बोकारो जिला के हद में बालीडीह टोल प्लाजा जाकर अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने स्वागत कर जुलूस के रूप में लाया। रथ का स्वागत श्रीश्याम मोटर्स के समीप मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। फुसरो मारवाड़ी समाज के गणमान्य जनों द्वारा बाइक एवं कार जुलूस के रूप में फुसरो बाजार, करगली बाजार, स्टॉफ क्वार्टर ढोरी होते हुए अग्रसेन भवन लाया गया।
अग्रसेन भवन पहुंचने पर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना एवं महा आरती मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा की गई। तत्पश्चात आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद दिया गया। माता के रथ के सारथी के रूप में अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष बसन्त मित्तल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के बेरमो शाखा अध्यक्ष रामावतार कारीवाल, सचिव सुरेश बंसल, कोषाध्यक्ष नेमीचंद गोयल, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, प्रेमराज गोयल, राजकुमार मित्तल, अशोक राठी, केशव मित्तल, श्यामलाल गोयल, अभिजीत अग्रवाल, आदि।
चिरंजीवी मित्तल, आनंद गोयल, प्रमोद अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, सचिव रोहित मित्तल, भवानी शंकर अग्रवाल, पंकज मित्तल, विकास मित्तल, सुरेंद्र खेमका, नितिन अग्रवाल, मुकेश शर्मा, मनोज गोयल, राहुल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, आदि।
टिंकेश गोयल, मुरारी बधालका, गोपाल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, सुमित बंसल, जितेंद्र गोयल, मारवाड़ी महिला समिति की सुरुचि जिंदल, हिमांशी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, मनीषा राठी सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।
318 total views, 2 views today