प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। हरदयामो जिलिगंटांड मे बिजली के झटके से दो बैलो की मौत हो गयी। इस घटना को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सरकार से की मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद मे तुलबुल पंचायत स्थित हरदयामो जिलिगंटांड मे एक बैल की 12 अगस्त को घास चरने के दरम्यान ट्रांसफार्मर से निकली अर्थ के तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी, जबकि दूसरे बैल की मौत बिजली के पोल मे करंट आने से हुई।
दोनो बैल के मालिक काली राम मांझी एवं मोसो राम मांझी ने घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। बताया जाता है कि यह घटना तकरीबन संध्या 4 बजे की है।
घटना स्थल पर समाज सेवी मुकेश सोरेन, पूर्व पंसस हेमंत केवट, उप मुखिया नरेश साव, वार्ड सदस्य संजय किस्कू, हिरा लाल मांझी, मोहन कुमार सहित दर्जनो रहिवासियों ने सरकार तथा बिजली विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।
322 total views, 1 views today