गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने 24 जुलाई को छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये संदिग्ध बसहा बैल (नंदी) के साथ साधु का वेश धारण कर भिक्षाटन कर रहे थे। पकड़े गए सभी युवक दूसरे समुदाए के हैं।
जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवकों को बसहा के साथ पुलिस ने नगर थाने में रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इन युवकों को हाजीपुर नगर थाना के कदमाघाट से पकड़ा गया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले बताए जाते हैं।
इन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पकड़ा गया। श्रावणी मेला के दौरान ये सभी साधु वेश में वसहा के साथ घूम घूम कर भिक्षाटन कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
234 total views, 1 views today