नुईया से ठाकुरा तक ग्रामीणों के लिए बन रही चकाचक सड़क-रीता सिंह

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। बदल रही है सारंडा की पगडंडी और बदल रही है गांव का नक्शा। अन्ततः आज शहर से गांव की दूरी सिमट रही है। उक्त तथ्यों की पुष्टि अनुज सिंह एंड कंपनी की निदेशक सह प्रबंधक रीता सिंह ने 25 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के ठाकुरा के ग्रामीणो के लिए बन रही सड़कों के मुआयना के क्रम में कही।

उन्होंने कहा कि इन दिनों चिकनी और साफ-सुथरी सड़क को देखकर अनायास मुंह से निकल जाता है कि यह सड़क किसी बडे गांव को शहर से जोड़ने वाली सड़क है। सड़क से यात्रा ही नहीं क्षेत्र का आर्थिक विकास का महत्व भी बनाता है। ग्रामीण जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि सारंडा हमेशा से ही पिछड़ा क्षेत्र रहा है।

इसके सड़कों का विकास आने वाले समय में अर्थ क्षेत्र को मजबूत बनाएगा। गुवा के उक्त सड़क का लाभ क्षेत्र के 27,000 आबादी को मिलेगा। साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण में लोग यात्रा कर सकेंगे।

सड़क के बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा तथा कम समय में बड़ाजामदा लोग पहुंच सकेंगे। ज्ञात हो कि, उक्त सड़क का उद्घाटन स्थानीय सांसद गीता कोड़ा एवं जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू के द्वारा 2 वर्ष पूर्व की गई थी।

 478 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *