एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पर करीब एक लाख की आबादी आश्रित है। इसके बावजूद प्रबंधन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी संख्या लगातार समस्याओं से दो-चार हो रही है।
फिलहाल इनदिनों यहां डायबीटिज, दमा, कब्ज, बीपी, ब्लड सुगर, हार्ट आदि के ज्यादातर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें दवा नहीं मिलने से परेशानी उठाना पड़ता है। अस्पताल में दवा नहीं रहने से समीप के दवा दुकान गुलजार हो रहे हैं। उक्त बातें सीसीएल सीकेएस नेता विकास कुमार सिंह ने 12 अप्रैल को कही।
सीकेएस (CKS) नेता सिंह सहित धीरज पांडेय के अलावा फुसरो नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष इंद्रजीत मुखर्जी ने सीएमओ डॉ अरविंद कुमार के साथ बातचीत के क्रम में उक्त आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी का दवा काउंटर एक छोटे से टेबल पर सिमटा हुआ है।
प्रतिदिन आंख, नाक, मुंह, डायबटिज, गला, बीपी, ब्लड सुगर, हार्ट आदि से संबंधित मरीज अस्पताल पहुंचते है। मरीजों की संख्या अनुसार 100 से अधिक प्रकार की दवा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके स्थान पर गिणती मात्र के ही दवा अस्पताल में है। 100 बेड के अस्पताल में औसतन 60 मरीज ही भर्ती (इंडोर) रहते हैं।
इस कारण अधिकांश बेड खाली रहता है। वहीं इमरजेंसी में प्रतिदिन मरीजों की औसत संख्या 10 होती है। जबकि 300 से अधिक मरीज रोजाना डॉक्टर से चेकअप करवा कर निकलते हैं।
ज्ञात हो कि, सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पर करीब एक लाख की आबादी आश्रित है। अस्पताल के अंतर्गत सीसीएल के कथारा, बीएंडके तथा ढोरी एरिया आते हैं। जहां के सीसीएल कर्मी केंद्रीय अस्पताल ढोरी इलाज के लिए आश्रित है।
इसके अलावा केंद्रीय अस्पताल ढोरी (Central Hospital Dhori) की ओर से समय समय पर ग्रामीण इलाके में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाता है। जहां स्वास्थ्य शिविर मे मरीजों की जांच के साथ ही नि:शुल्क दवा दी जाती है।
इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का ईलाज उपलब्ध संसाधन के अनुसार की जा रही है। इलाज के पश्चात मरीज को दवा उपलब्ध कराया जाता है।
भर्ती मरीजों को भोजन और बेड उपलब्ध कराया जाता है। अस्पताल को साफ रखने का पूरा प्रयास सहित पार्क बनाया गया है। मौके पर डॉ अरुण कुमार, डॉ पुनीत गुप्ता सहित कई अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today