एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शहीद दिवस के मौके पर 23 मार्च को आम आदमी पार्टी बोकारो के द्वारा सेक्टर 9 स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल के पास कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर उपस्थित आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शहीद-ऐ-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया। यहां शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर आप के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी की भगत सिंह के प्रति सम्मान की चर्चा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहला अवसर है कि शहीद भगत सिंह के गांव में मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने शपथ लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
हम सभी को उनके नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है। आप के धनबाद जिला प्रभारी मोहम्मद महबूब आलम ने कहा कि आज भी भगत सिंह के विचार प्रासंगिक है। देश में बढ़ती सांप्रदायिकता के विरोथ में भगत सिंह आज भी प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसवीएस के विनोद दुबे, जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार, सह सचिव साहबूद्दीन शेख आदि ने अपने विचार रखे। उपस्थित लोगों में आप समर्थक संजय कुमार, मदन पाठक, दीपक कुमार, भगवान सिंह कुशवाहा, मालती देवी, मंजू देवी, संजय झा, शंकर राम, अहमद हुसैन, महेश कुमार सिंह, विजय ठाकुर, भुवन यादव आदि उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today