एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम (All India lawyers Forum) का एक शिष्टमंडल 9 अगस्त को राजभवन जाकर राज्य के राज्यपाल रमेश बैस से मिला। मौके पर दिवंगत अधिवक्ता मनोज झा हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
उक्त जानकारी देते हुए अधिवक्ता दीपेश कुमार निराला ने कहा कि राज्यपाल को अपनी संस्था की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा गया कि ऑल इंडिया लायर्स फोरम (AILF) अधिवक्ताओं की एक राष्ट्रीय संस्था है।
जो पुरे देश के 26 राज्यों में सक्रिय है। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बीते 26 जुलाई को अधिवक्ता मनोज झा की अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया था। दिवंगत अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या की सीबीआई जाँच संबंधी ज्ञापन समर्पित किया।
साथ हीं कहा गया कि मृतक के परिजन को एक करोड़ मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये। शिष्टमंडल में अल्फ अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला, महासचिव सत्येन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष स्टूडेंट विंग सोनू कुमार शामिल थे।
164 total views, 2 views today