एलटीटी पर आरपीएफ की तैनाती लाई रंग
मुश्ताक खान/ मुंबई। लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus) के प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक बड़े हादसे को आरपीएफ की महिला आरक्षी लक्ष्मी ने टाल दिया। दरअसल एलटीटी से एक दंपत्ति परिवार विल्लुपुरम जाने वाले थे। लेकिन महिला की भूल की वजह से उन्हें ट्रेन छोड़नी पड़ी, साथ ही वह हादसे का शिकार होने से बच गई। उस परिवार को ट्रेन छुटने का जितना गम था उससे अधिक जान बचने की खुशी भी थी।
रेल पुलिस बल के सीनियर इंस्पेक्टर केशव कुमार राणा से मिली जानकारी के अनुसार एक दंपत्ति परिवार मुंबई के एलटीटी से ट्रेन संख्या 01201, मदुराई एक्सप्रेस से विल्लुपुरम जाने वाले थे। उनका आरक्षण कोच बी 3 में सीट नंबर 34 था। उन्होंने बताया की मदुराई एक्सप्रेस का एलटीटी से खुलने का निर्धारित समय दोपहर 1 बज कर 15 मिनट है।
आरक्षी अधिकारी राणा के अनुसार ट्रेन अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म संख्या 3 से निकल रही थी। इस बीच शर्मीला नामक एक 37 वर्षीय गर्भवती महिला कोच बी 3 से चलती ट्रेन से कूदी जिसे आरपीएफ की महिला आरक्षी लक्ष्मी कुमारी ने ट्रेन की चपेट में जाने से बचा लिया।
इसके बाद शर्मिला का प्राथमिक उपचार कराया गया, वह गर्भवती हैं। इसके बाद आरपीएफ आरक्षी लक्ष्मी ने उससे पूछताछ की तो पता चला की उनका एक किमती बैग नीचे ही छूट गया था। जिसकी वजह से वह कूद पड़ी थी।
बहरहाल उनका बैग उन्हें सुरक्षित मिल गया। प्राथमिकी इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि इस हादसे में बाल-बाल बची शर्मिला व उसके पति को मदुराई एक्सप्रेस छुटने का जितना गम था, उससे अधिक अपनी जान बचने की खुशी भी थी।
769 total views, 2 views today