फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के टांड़ बालीडीह टॉल प्लाजा के सामने लगाए गए झारखंड सरकार (State government) वन विभाग के द्वारा 2019-20 मे नर्सरी पौधे। हजारो से अधिक संख्या में पेड लगाएं गए थे। जो इसी माह नर्सरी पौधे को एक व्यक्ति द्वारा जलाया गया। जिससे लाखों की क्षति हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की लापरवाही के कारण नर्सरी के पौधे जले हैं। जिसके जिम्मेदार खुद वन विभाग के अधिकारी हैं। वही वन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस को बताया कि टांड़ बालीडीह निवासी व्यक्ति के द्वारा वृक्षों को जलाया गया है। जो व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। वन विभाग के द्वारा केस दर्ज़ किया गया है। पेटरवार वन क्षेत्र में फिर से 10,000 नर्सरी पौधे के लिए बीज डाला गया है। जो आगामी बरसात में पुन: दोबारा लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस वन प्रमंडल क्षेत्र में 17 अधिकारी होना चाहिए जिसमें मात्र चार अधिकारी कार्यरत है। वन क्षेत्र बड़ा है। कार्य करने में कठिनाई होती है।
393 total views, 1 views today