ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा (Satish Chandra jha) ने 5 अप्रैल को पुलिस कार्यालय तेनुघाट (Tenughat में मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें बेरमो अनुमंडल के हद में सभी अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीपीओ झा ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व की लंबित मामलों की समीक्षा करें एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और कड़ी निगरानी रखने को कहा। साथ ही अवैध कारोबार को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी, लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी कर सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही। नक्सलियों द्वारा हमला किये गए छत्तीसगढ़ में शाहिद हुए सीआरपीएफ के जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए चिंता जताई। साथ ही नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील की।
अपराध गोष्ठी में सरकारी वकील संजय कुमार सिंह, गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, गजेंद्र पांडेय, मो रुस्तम, विनय कुमार, केके चौधरी, अश्विनी कुमार सहित अनुमंडल के सभी पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
298 total views, 2 views today