
फिरोज आलम जैनामोड़(बोकारो)। बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह 3 नवंबर(November) को हुए मतदान में हमारे प्रत्याशी भारी मतों से विजई होंगे। इन बातों की जानकारी कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जरिडीह प्रखंड अध्यक्ष रामविलास प्रजापति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहीं। उन्होंने कहा कि कुमार जय मंगल सिंह का नामांकन मंगलवार के दिन मतदान मंगलवार के दिन मतगणना मंगलवार के दिन हुआ है। इसलिए विजय जय मंगल सिह के नाम होगी। ऐसा लगता है कि ईश्वर इनको विजय बनाने के लिए सब मंगल ही मंगल कर रहे हैं। यदि चुनाव में मंगल होता है तो बेरमो के विकास में भी मंगल ही मंगल होगा। इन सभी के लिए बेरमो वासियों को मेरी ओर से शुभ मंगलमय।
354 total views, 1 views today