प्रहरी संवाददाता/ गोपालगंज (बिहार)। हथुआ पंचायत (Hathua Panchayat) में विकास कार्यों की समीक्षा करते स्थानीय मुखिया के प्रतिनिधि उपेन्द्र शर्मा व उनके सहयोगी। वर्षों से लंबित कार्यों को खोज-खोज कर उसे अमली जामा पहनाने में लगे हैं। शर्मा ने कहा की चुनाव के दौरान मैने जनता से वादा किया था उस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं।
ज्ञात हो की हथुआ पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी साधारण परिवार की बहू हैं। लेकिन उनके अंदर समाजसेवा की भावनाएं कूट कूट कर भरी है। इस बात का अंदाजा मौजूदा वक़्त में उनके विकास कार्यों से सहज ही लगाया जा सकता है। इस कड़ी में दिलचपस बात यह है कि मुखिया मुन्नी देवी के सपनों को साकार करने में उनके प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा का बड़ा योगदान है।
बताया जाता है कि हथुआ गांव की जनता की मूल समस्याओं का समाधान करने में लगे शर्मा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर भी समाजसेवा करते देखे गए है। हथुआ गांव के बाद उनका अगला लक्ष्य डोमाहाता में सड़क और नाली आदि बनाना है।
283 total views, 2 views today