एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष राजन साव के नेतृत्व में 8 मई की शाम अमलो चेक पोस्ट के समीप फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सडक पर कई स्थानों में पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया। यहां उपस्थित जन सड़क पर झंडा चिपकाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला के माध्यम कर कितने निर्दोष की पत्नियों का मांग उजाडा गया है। पाकिस्तान का हमेशा कायराना हरकत रहता है। जिसे भारतवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि भारतीय सेना द्वारा महिलाओं के सम्मान को लेकर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम का बदला लिया है।
लेकिन अभी भी पूरा बदला लेना बाकी है। कहा कि भारत सरकार पहलगाम हमला का बदला ईट का जवाब पत्थर से लेने का काम करें, ताकि पाकिस्तान हमारे देश पर गलत निगाहें नहीं रखे। किसी भी गलत कार्य को अंजाम देने से पहले एक बार जरूर सोचे कि इसका अंजाम क्या होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को धवस्त कर वीरता का परिचय दिया है। यदि पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आती है तो भारतीय सेना इसी तरह से पाकिस्तान को जवाब देने का काम करें।
मौके पर एसोसिएशन के जितेंद्र सिंह, विनय दुबे, विरेंद्र साव, सत्येंद्र सिंह, रूपलाल महतो, निर्मल महतो, रंजीत सिंह, लालधारी, पिंटू, सत्यम मिश्रा, मनन, अशोक महतो, संतोष साव, अश्वनी मिश्रा, विक्की महतो, अंजन, मिनेश यादव, बंटी सिंह, शिवलाल, बल्लू, कारू सिंह, बबलू महतो आदि मौजूद थे।
60 total views, 60 views today