एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीते दिनों से लगातार एक विशेष समुदाय के साथ घटित हो रहे घटना के विरोध में आजसू कार्यकर्ताओं ने प. बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।
पुतला दहन 16 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरिडीह बाजार झंडा चौक मंदिर के समीप किया गया। उक्त जानकारी देते हुए आजसू बेरमो प्रखंड कमिटी के हेमंत तांती ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक विशेष समुदाय द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार की घटना में वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उक्त घटना की रोकथाम में नाकामी से आजसू पार्टी काफी आहत है।
इसे लेकर आज जरिडीह बाजार मुख्य चौक से दर्जनों आजसू कार्यकर्त्ता सीएम ममता स्तीफा दो, ममता बनर्जी हाय हाय, हिन्दुओं पर अत्याचार करना बंद करो, बंगाल को बंग्लादेश नहीं बनने देंगे आदि का नारा लगाते झंडा चौक पहुंचे। यहां आक्रोशित आजसू समर्थकों ने सर्वप्रथम जमीन पर गिराकर पुतला की जूता-चप्पल से जमकर कुटाई की। इसके बाद पुतला में आग लगाकर पुतला दहन किया।
मौके पर अध्यक्षता मुकेश साहनी ने की। जबकि कार्यक्रम में आजसू बेरमो प्रखंड कमिटी के हेमंत तांती, अनंत साव, बाबू रजवार, राजू गुप्ता, मुकेश कुमार केसरी, विक्की पटवा, बीणा देवी, झुमकी देवी, शंभु सोनी, जिम्मी सिंह, रोशन, मोनू केसरी आदि उपस्थित थे।
44 total views, 5 views today