प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जिटो) लेडीज़ विंग धनबाद द्वारा 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य व आध्यात्मिक आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सदस्यों, स्थानीय समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप से किया गया, जिससे वातावरण मंत्रमय हो गया। इसके पश्चात धार्मिक प्रवचनों, ध्यान-सत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्व के 108 देशों के जैन समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नवकार महामंत्र का पाठ किया।
कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से सम्मिलित हुए। उन्होंने जैन धर्म और जीतो संस्था द्वारा लिया गया नवकार महामंत्र दिवस मनाने की इस अद्भुत क़दम की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नवकार महामंत्र की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना, आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा देना तथा जैन संस्कृति एवं मूल्यों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करना है।
कार्यक्रम में जिटो लेडीज़ विंग धनबाद की अध्यक्षा तनु जैन ने कहा कि नवकार महामंत्र केवल एक प्रार्थना नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक दिशा है। इससे हमें आंतरिक शांति, शक्ति और सकारात्मकता प्राप्त होती है। कार्यक्रम की प्रोजेक्ट हेड श्वेता माटलिया ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत व् अभिनंदन किया।
यहां विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है जो आत्मिक विकास को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन चीफ सेक्रेटरी प्रीति जैन द्वारा सभी स्पॉन्सर्स एवं अतिथिगण का धन्यवाद करते हुए किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के संचालन में जीतो के कमेटी मेंबर्स ऋद्धि गोधा, सोनल संघवी, कामना जैन, करुणा जैन, सोनू जैन, तृप्ति जैन, श्वेता जैन, वंदना जैन आदि की विशेष भूमिका रही।
50 total views, 1 views today