प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा कॉलोनी रहिवासी दिवगंत फुसरो मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवंगत कामेश्वर शर्मा के पुत्र दिनकर शर्मा का 10 मार्च को श्राद्धकर्म आयोजित किया गया। श्राद्धकर्म में सैकड़ो गणमान्य शामिल होकर स्वर्गीय दिनकर शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्राद्धकर्म में शामिल जहानाबाद के पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा गरीबों के हित के लिए सदैव उपस्थित रहते थे। उनके निधन से समाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। इस अवसर पर शर्मा परिवार के ज्ञानती शर्मा, पुष्कर शर्मा, मधुकर शर्मा, पूजा शर्मा आदि ने आगंतुको का स्वागत किया।
इस अवसर क्षेत्र के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शकुंतला कुमार, डॉ उषा सिंह, फुसरो नप के निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, भाजपा नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह सहित बैजनाथ सिंह, नवीन पांडेय, केदार सिंह, विनोद चौरसिया, गुड्डू जैन, विक्रम पांडेय, रवींद्र कुमार मिश्रा, चिकू सिंह, सुरेश वंशल, जवाहरलाल यादव, रियाज अंसारी, अशोक सिंह, नीरज सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, आर. उनेश, परवेज अख्तर, महफूज आलम, प्रदीप सिंह, महबूब आलम, इंद्रजीत मुखर्जी, संतोष महतो, कृष्ण कुमार चांडक, ललन सिंह, वैभव चौरसिया, पिंटू सिंह, दिनेश सिंह, बैजू मालाकार, राकेश मालाकार, धीरज पांडेय, पंकज मिश्रा, मिथिलेश शर्मा, देवतानंद दुबे, राम नरेश द्विवेदी, अनिल गुप्ता, महारुद्र नारायण सिंह, मनोज सिंह, राधा देवी, राकेश शर्मा, सुधीर किशन उर्फ भोला, विजय कुमार आदि ने गहरा दु:ख एवं शोक प्रकट किया।
46 total views, 11 views today