काम किये थे, काम करेंगे और गोमिया विधान सभा का विकास करेंगे-बबीता देवी

डुमरकुदर में 1 करोड़ 38 लाख की लागत से बनेगी सवा एक किलोमीटर पक्की सड़क

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिल्के हद में कसमार प्रखंड के डुमरकुदर में सड़क निर्माण का भूमि पूजन झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद धर्म पत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने 19 फरवरी को की।

कसमार प्रखंड अंतर्गत हीसिम पंचायत के ग्राम डूमर कुदर के पहाड़ धार में जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत कसमार प्रखंड के हद में हिसीम पंचायत के ग्राम डुमरकुदर स्थित दुखन महतो के घर से लेकर ठड़घटिया तक सवा एक किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का भूमि पूजन 19 फरवरी को बतौर मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री की धर्म पत्नी सह गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने विधिवत नारियल फोड़कर किया।

भूमिपूजन के मौके पर विशिष्ट अतिथि कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थीं। कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बोकारो है। पथ निर्माण सवा एक किलोमीटर बनेगी जिसका कुल लागत 1करोड़ 38 लाख 51 हजार 439 रूपए की लागत से बनाया जाएगा।

भूमि पूजन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि पूर्व में भी क्षेत्र में विकास का काम किये थे, आगे भी काम करेंगे और गोमिया विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को जोड़ने के लिए विधानसभा क्षेत्र में पक्कीकरण सड़कें बनेंगी। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में सड़कें महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।इसलिए सड़कों की गुणवत्ता अच्छी हो, इसलिए ग्रामीणों को आरंभ से ही नजर रखनी होगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि उनके पति द्वारा अपने वादे के अनुसार कसमार प्रखंड के सर्वागिण के लिए हर संभव विकास कार्य की योजनाओं को धरातल पर उतारी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को अमली जामा देने में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो रही है। कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कसमार, पेटरवार तथा गोमिया प्रखंडों में विकास की बयार बहेगी। सर्वागीण विकास के प्रति सजग व जागरूक रहने का आह्वान किया ।

विशिष्ट अतिथि कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि मंत्री के नेतृत्व में गोमिया क्षेत्र की सभी सड़कें व पुल पुलिया को मुख्य पथ से जोड़ने की प्रक्रिया को धरातल पर उतारने को लेकर वह सजग है। मौके पर संवेदक धीरेन्द्र महतो, संजय महतो, कुलदीप करमाली, मिथिलेश जायसवाल, आनंद महतो, रामाकांत महतो, प्रकाश महतो, देवशरण महतो, अजय महतो, मंगरू महतो, राजेश टुडू, मेनका देवी, जितेन्द्र किस्कू, दुखन महतो, रेणुका देवी, वीणा देवी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, सुनील महतो, जगेश्वर किस्कू, सुभाष महतो, ब्रजेश महतो, आदरी देवी, जगेश्वर महतो आदि दर्जनों ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *