एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दयानंद आंग्ल वैदिक (डीएवी) कोर मैंनेजमेंट कमिटी (सीएमसी) नई दिल्ली में पदस्थापित वाइस प्रेसिडेंट एम एल सेखरी का बीते 16 दिसंबर को निधन हो गया। समस्त डीएवी परिवार इस आकस्मिक घटना से मर्माहत है।
इसे लेकर बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 18 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में समस्त विद्यालय परिवार ने 2 मिनट का मौन धारण कर उस दिवंगत वाइस प्रेजिडेंट को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी (एआरओ) विपिन राय ने दिवंगत खेसरी के प्रमुख योगदानों का उल्लेख किया एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
श्रद्धांजलि सभा में डीएवी कथारा के वरिष्ठ शिक्षक पीएन चौधरी, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, धर्म शिक्षक टी एम पाठक, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीणा कुमारी, आराधना सिंह, मधुमल्लिका उपाध्याय, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, आदि।
ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अनु के, बबली कुमारी, राखी राणा, निकिता कुमारी, अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय, चंचल कुमार सहित विद्यालय के तमाम कर्मचारीगण उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today