एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में बीते 23 नवंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विविध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय सहायक अधिकारी जोन जी सह डीएवी कथारा के प्राचार्य बिपिन राय द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सह पाठयक्रम गतिविधियों के अंतर्गत विगत दिनों आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में अरविंदो सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें फिजा परवीन, वाणी कुमारी, डॉली, आरजू परवीन, खुशी एवं रिमझिम प्रतिभागी थी। दीप सज्जा में विवेकानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस सदन के प्रतिभागियों में साक्षी सेठ, रानी कुमारी, माही गुप्ता, अन्वी यादव, चाहत कुमारी, दीपांशु, आराध्या, निशांत, मुस्कान एवं श्री शामिल है। लघु नाटक प्रतियोगिता में दयानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो सोशल मीडिया की लत पर आधारित था। इसमें अनन्या, शौर्य, सौरभ, अमन, अंश, सूरज, जरीन, श्रेया, मिष्टी एवं भवानी की मुख्य भूमिका थी।
डीएवी झारखंड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने बच्चों को विजेता बनने वाले प्रतिभागियों को आशीर्वचन दी एवं कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। यह आगे चलकर उनके भविष्य निर्माण में भी सहायक होता है।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए को-ऑर्डिनेटर बी. के. दसौंधी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, आर. एस. मिश्रा, ए. के. गोस्वामी, जितेंद्र दुबे, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक, नागेन्द्र प्रसाद, क्रीड़ा शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीणा कुमारी, आराधना, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आदि।
आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी राय, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अनु कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के. के. पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, निकिता कुमारी, कार्यालय कर्मी लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय, देवानंद प्रजापति, सुशील कुमार, श्याम नंदन सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
34 total views, 34 views today