प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो सुपर बाजार रहिवासी सह भाजपा नेता स्व. बिनोद कुमार सिंह की 6ठा पुण्यतिथि राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो के समीप स्थित श्याम रसोई परिसर मे मनाई गई।
पुण्यतिथि के अवसर पर स्व.बिनोद कुमार सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सैकड़ों आम व् खास जनों को प्रसाद के रूप मे भोजन कराया गया।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा के निवर्तमान महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, मोहम्मद कलाम खान, गजेंद्र सिंह, सुशील सिंह, राजू अग्रवाल, पवन अग्रवाल, ओम प्रकाश राजा, खिरोघर राज, नरेश महतो, दिवाकर यादव, गोविंद साव, मोहम्मद अरबाज, दुर्गा राम, शिवचंद्र सिंह, मुन्ना, हजारी मिस्त्री के अलावा अन्य उपस्थित थे।
162 total views, 4 views today