मुंबई के बीकेसी का ‘हुनर हाट’ नहीं देखा तो क्या देखा!

मेघावी शिल्पकारों के अनोखे खोज का संगम

मुश्ताक खान/मुंबई। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra-Kurla  Complex) में चल रहे 12 दिवसीय ‘हुनर हाट’ का 40वां संस्करण मुंबईकरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मौजूदा समय में बीकेसी (BKC) में देश भर के 400 से अधिक विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं।

‘हुनर हाट’ में 31 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की इन दुकानों में लगभग सारा संसार समाया हुआ है। कहने का मतलब साफ है की 400 से अधिक इन स्टालों के साथ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के वास्तविक सार का अनुभव होता है।

‘हुनर हाट’ में पूरब – पश्चिम और उत्तर- दक्षिण का संगम मुंबई के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में हो रहा है। यहां आने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं है। लेकिन हुनर हाट की अनोखी शाम नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।

एक मुहावरा है कि आगरा गए और ताजमहल नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, कुछ ऐसी ही स्थिति यहां भी है। अगर मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड (MMRDA Ground) का हुनर हाट की शाम नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। कभी सुन सान पड़े इस ग्राउंड में धुल मिट्टी उड़ा करती थी, अब वहां शानदार 31 राज्यों के 400 से अधिक विभिन्न प्रकार की दुकानों में आपके लिए रखे वस्तुओं का संगम है।

भारत सरकार (Indian Government) के अल्पसंख्यक मंत्रालय के हुनर ​​हाट में लगभग सारा संसार समाया हुवा है। ऐसे में आपको अपने माता-पिता या दोस्तों के लिए एक प्रामाणिक उत्पाद खरीदने के लिए टिकट बुक करने, बैकपैकिंग और किसी अज्ञात शहर में घूमने की आवश्यकता नहीं है। आपकी इच्छाओं के अनुकूल
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अपने हुनर ​​हाट सजा कर रखा है।

मेघावी कारीगरों और शिल्पकारों की खोज

हुनर हाट के उद्घघाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.” आपको कई स्वदेशी शिल्पकारों और कलाकारों के कौशल और प्रतिभा को देखने का मौका मिलेगा और साथ ही उनके काम और प्रतिभा की सराहना करने, बातचीत करने और प्रोत्साहित करने का अवसर मिलेगा।

कुछ कारीगर अपने शिल्प को कई देशों में निर्यात भी कर रहे हैं। क्या आपको नहीं लगता कि आपको राष्ट्र को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने के उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने का यह अवसर कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

बचपन में सर्कस का शौक

आपको याद है कि बचपन में सर्कस में जाने के लिए आप उत्साहित होते थे? यहां आपके बच्चों के साथ-साथ आपके भीतर के बच्चे को भी उत्साहित करने का अवसर है। हुनर हाट (Hunar Haat) में प्रतिदिन 25 से अधिक सर्कस कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। समय: दोपहर 1 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 5 बजे

 1,345 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *