तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का शुभारंभ आज

बिहार के लघु संसाधन मंत्री जयंत राज करेंगे उद्घघाटन

डीएम- एसपी ने संयुक्त रूप से समारोह स्थल का किया निरीक्षण

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का शुभारंभ 4 अप्रैल को किया जा रहा हैं। राज्य के लघु जल संसाधन मंत्री-सह-वैशाली जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज संध्या 5 बजे वैशाली महोत्सव का उद्धघाटन करेंगे।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर मछुआरों के पारम्परिक चैती गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस बार महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर 250 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।छह वॉच टावर भी लगाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जायेगी।

यह महोत्सव वैशाली के अभिषेक पुष्करिणी के निकट 4 से 6 अप्रैल तक तीन दिनों तक चलेगा। महोत्सव की पूर्व संध्या पर 3 अप्रैल को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष ने संयुक्त रुप से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के उपरांत प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त ब्रिफिंग में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपरोक्त बातें कहीं इस अवसर पर वैशाली डीएम मीणा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जिनकी जहां प्रतिनियुक्ति की गयी है सभी पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को देख लें। कार्यों तथा दायित्यों को अच्छी तरह समझ लें, ताकि कही कोई चूक न हो जाय।

उन्होंने कहा कि सभी दण्डाधिकारी ससमय अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। प्रतिदिन कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भीड़ हटने तक अपने स्थान पर रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल सहित अन्य मुख्य स्थलों पर सीसीटीबी कैमरा लगवाने का निर्देश जिला नजारत उप समाहर्त्ता को दिया गया। मुख्य मंच के सुरक्षा संबंधी प्रमाण पत्र देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये प्रदर्शनी पण्डालों के आग से सुरक्षा मानक संबंधी जांच करने का निर्देश अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में उन्होंने मुख्य मंच के पीछे बनाये गये ग्रीन रूम में सभी जरूरी व्यवस्था कराने तथा कार्यक्रम के लिए लगाये गये साउण्ड सिस्टम का पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश इवेन्ट मैनेजर को दिया गया।

जिलाधिकारी मीणा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर आमजन के लिए बैठने के लिए बनाये गये आठ खण्ड को और बढ़ाने तथा प्रवेश द्वार दो की जगह तीन करने का निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर 06 वॉच टावर लगाये गये हैं जिसमें प्रतिनियुक्त कर्मी को बने रहने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से चार निकास द्वार बनाया गया है। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास लगाये जा रहे ग्रामीण मेला में भी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नजर बनाये रखेंगे। मेले में छोटे बच्चें और महिलाएं भी आती हैं। उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करेंगे। इसके लिए संदेहास्पद जनों से रेण्डेमली पुछ-ताछ करेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 250 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सड़क पर यत्र-तत्र गाड़ियां नही लगे। चिन्हित किये गये पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी पार्किंग कराएं।

इसमें स्कॉउट गाईड को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम स्थल सहित निरीक्षण भवन एवं अभिषेक पुष्करिणी का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 4 अप्रैल की संध्या 5 बजे मुख्य मंच पर लघु जल संसाधन मंत्री-सह- वैशाली जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज द्वारा किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय मछुआरों के पारम्परिक चैती गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

 174 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *